
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित हुई योग आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएँ Publish Date : 12/06/2025
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित हुई योग आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएँ
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में अंतरराष्ट्रीय योगदिवस-2025 के उपलक्ष्य में माननीय राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अंतर्गत 21 दिवसीय विशेष कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत आज टेक्नोलॉजी कॉलेज में एक दिवसीय योग से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मानसिक एवं शारीरिक संतुलन के महत्व को समझाना तथा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ाव को सशक्त बनाना था। योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा के समन्वय का माध्यम है, जो आधुनिक जीवन की चुनौतियों का सहज और प्रभावी समाधान प्रदान करता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में भाषण, कविता पाठ, वाद-विवाद, रंगोली, पोस्टर और स्केच जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका विषय “योग एवं उसका समाज पर प्रभाव” रहा।
कार्यक्रम में कुल 18 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका शर्मा, कविता पाठ में प्रथम वर्ष के छात्र अभय झा, तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के छात्र केशव एवं रितेश यादव, और द्वितीय वर्ष के छात्र अमन गुप्ता एवं सचिन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्राएं पूजा एवं सौम्या, पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा, तथा स्केच प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के छात्र राजीव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. जयवीर सिंह ने की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को योग को जीवनशैली में अपनाने, अनुशासन विकसित करने तथा समाज व राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि योग मानसिक शांति, एकाग्रता और स्वास्थ्य का ऐसा साधन है जिसे अपनाकर युवा पीढ़ी न केवल व्यक्तिगत विकास कर सकती है, बल्कि एक स्वस्थ एवं सशक्त राष्ट्र की नींव भी रख सकती है। इस रचनात्मक आयोजन का सफल निर्देशन एवं संयोजन डॉ. राहुल कुमार, डॉ. शीतल बंगा, डॉ. निशांतसिंह, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. चित्रा शुक्ला एवं इंजीनियर खुशबू रॉय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के समस्त शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अंततः सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।