
कृषि विश्वविद्यालय में एन.सी.सी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन Publish Date : 11/06/2025
कृषि विश्वविद्यालय में एन.सी.सी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
70 यूपी बटालियन, एन.सी.सी., मेरठ के तत्वाधान से सरदार वल्लभभाई कृषि विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सी.ए.टी.सी. -254 का आयोजन दिनाँक 10 से 19 जून, 2025 के मध्य किया जा रहा है। विवि मे कैंप का आयोजन माननीय कुलपति जी प्रो के. के. सिंह की स्वीकृति उपरांत किया जा रहा है, जिसकी तैयारी व समीक्षा उनके कुशल दिशा निर्देशन में हो रही है। इस क्रम में आज दिनांक 11/06/2025 को प्रातः कालीन सत्र में ओपनिंग एड्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलो एवं कॉलेजों से आये छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम में कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल पंकज भग्गो व डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल नीरज कुमार ने छात्रों को संबोधित किया व कैम्प में रहने सहने का ढंग, एकता व अनुशासन पर जोर दिया। उनके द्वारा दिए गए इस सम्बोधन में विषम परिस्थितियों में अच्छे प्रदर्शन व चुनौतियों से उभरने में सेना द्वारा अपनायी जाने वाली तकनिकियों पर भी जोर दिया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. रामजी सिंह व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. डी. के. सिंह ने कैंप की गतिविधियो सम्बन्धी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। विवि. के ए.एन. ओ. डा. अहमद फहीम ने कैम्प की व्यवस्थाओं में सहयोग किया। इसके अतिरिक्त अन्य स्कूल एवं कॉलेजो के नामित ए.एन. ओ. ने भी भरपूर योगदान दिया। कार्यक्रम में 70 यूपी बटालियन के प्रशिक्षण स्टॉफ जे.सी.ओ, ए. सी. ओ. व अन्य कर्मचारिगणों ने अपनी जिम्मेदारी के अनुसार अपने कर्तव्य का पालन किया।