
कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में जी0आई0 टैग-अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन Publish Date : 26/05/2025
कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में जी0आई0 टैग-अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 26.05.2025 को प्रसार निदेशालय, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ तथा कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग, उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में “जी0आई0 टैग-अभिविन्यास कार्यशाला” का शुभारम्भ माननीय कुलपति डा0 के0 के0 सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में कुलपति जी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जी0 आई0 टैग की सम्भावनाओं के विषय में विस्तृत चर्चा की तथा वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय कार्य क्षेत्र के 18 जनपदों में कृषि से सम्बन्धित उत्पादों के जी0 आई0 टैग की सम्भावनाओं पर कार्य करते हुए विश्वविद्यालय के माध्यम से जी0 आई0 टैग हासिल करने के लिए केस फाईल करें।
पद्मश्री डा0 रजनीकान्त, महासचिव, हयूमेन वेलफेयर एसोसियेशन, वाराणसी ने जी0 आई टैग से सम्बन्धित समस्त विषयों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए आहवान किया कि प्रत्येक जनपद में किसानों द्वारा कुछ न कुछ ऐसा उत्पादित किया जा रहा है जो उस क्षेत्र विशेष से ही सम्बन्ध रखता हैं। ऐसे उत्पादों के विषय में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर जी0 आई0 टैग की सम्भावनाओं को तलाशा जा सकता हैं।
डा0 सुग्रीव शुक्ला, उप निदेशक, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग, उ0प्र0 ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को धन्यवाद देते हुए अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन जी0आई0 टैग को उच्च-स्तर पर लेकर जाना चाहता है, जिसमें कृषि विश्वविद्यालयों की भूमिका काफी अहम होगी।
निदेशक प्रसार डा0 पी0 के0 सिंह ने समस्त अतिथिगणों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में यह प्रथम विश्वविद्यालय है जिसने इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया हैं। इस कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं मुख्यालय के 50 वैज्ञानिकों ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर निदेशक शोध, डा0 कमल खिलाड़ी एवं प्रसार निदेशालय के डा0 पी0 के0 सिंह, डा0 एस0 के0 लोधी, डा0 एस0 के0 त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा0 हरिओम कटियार ने किया।