
कृषि विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती का भव्य आयोजन Publish Date : 11/05/2025
कृषि विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती का भव्य आयोजन
महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद कर उनके आदर्श चलने का आवाहन
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय परिसर के सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया। इस दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण और प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉक्टर डी. के. सिंह ने उपस्थित छात्रों को महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं के बारे में अवगत कराते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही। निदेशक ट्रेंनिंग ऑफ प्लेसमेंट प्रोफेसर आर. एस. सेंगर ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता से युवा प्रेरणा ले और उनके आदर्शों को अपनाकर अपन देश के लिए मर मिटने के लिए सदैव तैयार रहे। छात्र अपनी पढ़ाई में संकल्प के साथ अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
प्रोफेसर एल. बी सिंह ने संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप भारत के गौरवशाली इतिहास में अमरता के प्रतीक है। महाराणा प्रताप जीवन भर स्वाधीनता की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे हैं, उनसे हम सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए। इसके अलावा प्रोफेसर डी. वी. सिंह, प्रोफेसर विपन कुमार, प्रोफेसर पंकज चौहान आदि लोगों ने भी अपने विचारों से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षवर्धन, अरुण सिंह, हर्षित सिंह, ऋषभ सिंह, मानस प्रताप, यश चौहान और देवेश चौहान आदि छात्रों का विशेष योगदान रहा। इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे और सभी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फूल अर्पित किए।