
घर से बिजनेस में बहुत काम के हैं ये टूल्स Publish Date : 15/09/2025
घर से बिजनेस में बहुत काम के हैं ये टूल्स
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं डॉ शालिनी गुप्ता
आजकल ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो घर से ही अपना कोई छोटा बिजनेस आरम्भ करना चाहते है या करते हैं। हालांकि घर से बिजनेस चलाने के लिए भी आपको कई ऐसे टूल्स की जरूरत होती है, जो आपके कार्यों को आसान बनाएं। ऐसे ही कुछ ऑनलाइन टूल्स हैं, जिनकी मदद से आपको काम करना आसान हो सकता है और जिनका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं जैसे कि-
टाइम डॉक्टर: अगर घर से कार्य करते हैं, तो रिमोट टीम को मैनेज करने के लिए भी आपको ऐसे टूल की जरूरत होगी, जो कार्य को समय पर पूरा करने में आपकी सहायता कर सकें। टाइम डॉक्टर एक ऐसा ही ऑनलाइन टूल है, जो न सिर्फ टाइम ट्रैकिंग टूल की तरह कार्य करता है, बल्कि रिमोट टीम को मैनेज करने में भी मदद करता है।
इसमें आपको वे सभी टूल मिलते हैं, जिनकी जरूरत घर से कार्य करने के दौरान होती है। यहां अपने वर्क-डे की एनालिसिस करने के साथ यह रियल टाइम में अपडेट्स देता है। इसके साथ इसमें स्क्रीनशॉट मॉनिटरिंग, वेबसाइट ऐंड एप्लिकेशन मॉनिटरिंग, डिस्ट्रक्शंस फ्री टूल, क्लाइंट लॉगइन, जीपीएस ट्रैकिंग जैसे कई अन्य फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें एंप्लायीज मॉनिटरिंग जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं।
टाइम डॉक्टर टूल का लिंकः www.timedoctor.com
मिरोः घर से बिजनेस चलाने वाले लोगों के लिए यह उपयोगी टूल है। यह रियल टाइम में टीम के साथ मिलकर कार्य करने की सुविधा मुहैया कराता है। यह एक तरह का ऑनलाइनव्हाइटबोर्ड है, जिसकी मदद से मार्केटिंग सर्विस, डेवलपर्स, डिजाइनर्स आदि जैसे प्रोफेशनल्स के लिए मिलकर कार्य करना आसान हो जाता है।
इस टूल का इस्तेमाल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, यूजर एक्सपीरियंस प्लानिंग आदि के लिए किया जा सकता है।
मिरो टूल का लिंकः https://miro.com
इनवॉयस डॉट टू टूल:
घर से कार्य करने के दौरान हर बार नया इनवॉयस तैयार करना मुश्किल कार्य होता है। आमतौर पर इनवॉयस के लिए लोग ऑफिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, जहां पर अच्छे टेम्प्लेट्स मौजूद हैं, लेकिन इनवॉयस डॉट टू साइट पर इसे तैयार और शेयर करना काफी आसान है। साथ ही, पेमेंट ट्रैकिंग के लिए इसे पेपॉल एकाउंट के साथ लिंक भी किया जा सकता है।
इनवॉयस डॉट टू टूल का लिंकः https://invoice.to
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।