
चेहरे की थकान छू-मंतर Publish Date : 21/07/2025
चेहरे की थकान छू-मंतर
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
एक थका हुआ चेहरा न केवल आपकी खूबसूरती को छिपाता है, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी कम कर देता है। लेकिन सही मेकअप आपके चेहरे की इस थकान को छिपाने में मदद कर सकता है।
आपके लिए घर से लेकर ऑफिस तक सब कुछ मैनेज कर पाना आसान नहीं होता है। हालांकि आप हर संभव कोशिश करती हैं और आपकी यही कोशिशें चेहरे पर थकान बनकर उभर जाती हैं, जो आपके आत्मविश्वास को भी कम करती हैं। लेकिन सही मेकअप तकनीक से चेहरे की थकान को छिपाया जा सकता है, यानी कि आप तरोताजा और चमकदार लुक पा सकती हैं। बस, इसके लिए आपको हमारे इस लेख में बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
त्वचा की तैयारीः थकी हुई त्वचा अक्सर रूखी और बेजान दिखाई देती है। इसलिए सबसे पहले एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। आपकी त्वचा अगर ऑयली है तो जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर चुनें और ड्राई है तो क्रीम-बेस्ड मॉइश्चराइजर का उपयोग करना ही बेहतर रहेगा। इसके बाद प्राइमर का उपयोग करें। हल्के हरे रंग का प्राइमर चेहरे पर थकान से उभरी लालिमा को कम करता है, जबकि पीच टोंड प्राइमर डार्क सर्कल्स को छिपा देता है।
डार्क सर्कल्सः डार्क सर्कल्स चेहरे की थकान को सबसे अधिक उजागर करते हैं, जिन्हें एक अच्छा पीच या ऑरेंज टोन वाला कंसीलर आसानी से छिपा सकता है। आप आंखों के नीचे ट्रायंगल शेप में कंसीलर लगाएं और उंगलियों या ब्यूटी ब्लेंडर से हल्के हाथों से इसे ब्लेंड करें। कंसीलर को सेट करने के लिए हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं, ताकि मेकअप ज्यादा देर तक टिका रह सकें।
फाउंडेशनः थकी हुई त्वचा अक्सर असमान रंगत के साथ दिखाई देती है। एक अच्छा फाउंडेशन इस समस्या को तुरंत हल करता है। इसलिए त्वचा के रंग से मेल खाता लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन चुनें। इसे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाकर ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेंड करें। अगर आपकी त्वचा दाग-धब्बे युक्त है तो फाउंडेशन के बाद कंसीलर का उपयोग जरूर करें।
ब्लश और हाइलाइटरः थकान को हटाने के लिए पिंक या पीच शेड का ब्लश गालों के उभरे हुए हिस्से पर स्माइल करते हुए लगाएं। इससे चेहरा तुरंत फ्रेश और हेल्दी दिखता है। हाइलाइटर को चिकबोन्स, नाक की टिप, भौंहों के नीचे और क्यूपिड्स बो पर हल्के हाथों से लगाएं। यह चेहरे को एक चमकदार लुक देता है।
आंखों का आकर्षणः आंखों को तरोताजा दिखाने के लिए न्यूड या हल्के पिंक शेड का आईशैडो लगाएं। कर्ल्ड पलकों के लिए आईलैश कर्लर का उपयोग करें और वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा लगाएं। हालांकि आप हल्का आईलाइनर और काजल भी लगा सकती हैं, लेकिन इसे बहुत भारी न करें।
लिप्स के रंगः होंठों का रंग चेहरे की थकान को कम करने में अहम भूमिका निभाता है। पिंक, कोरल या न्यूड शेड की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस चुनें। अगर होंठ रूखे हैं तो पहले लिप बाम लगाएं। यह होंठों को मॉइश्चराइज करेगा।
सेटिंग स्प्रेः मेकअप को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें। आप हल्की चमक वाले सेटिंग स्प्रे को ही चुनें।
वाटर रेसिस्टेंट फॉर्मूला
चेहरे पर थकान नजर न आए, इसके लिए वाटर रेसिस्टेंट फॉर्मूला वाले सही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। मेकअप करते समय सबसे पहले हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगाएं, ताकि स्किन फ्रेश दिखे। इसके बाद प्राइमर लगाएं, जिससे मेकअप स्मूद लगे। डार्क सर्कल और थकान छुपाने के लिए ब्राइटनिंग कंसीलर चुनें। लाइटवेट फाउंडेशन या बेबी क्रीम से नेचुरल लुक पाएं।
पिंक या पीच टोन का ब्लश और लिक्विड हाईलाइटर से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा। आंखों के लिए वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा और न्यूड काजल चुनें। लिप्स पर ब्राइट, लेकिन सॉफ्ट शेड्स वाली लिपस्टिक लगाएं। अंत में हल्की चमक वाले सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।