
अब केवल लगाने का ही नहीं, बल्कि आ गया पीने वाला सनस्क्रीन Publish Date : 20/06/2025
अब केवल लगाने का ही नहीं, बल्कि आ गया पीने वाला सनस्क्रीन
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
चिलचिलाती धूप में आपकी त्वचा को मिलेगी ‘‘ड्रिंकेबल कवच’’ से पूरी सुरक्षा-
गर्मी के मौसम अब अपने चरम पर है। चिलचिलाती धूप, तपन, उमस का प्रकोप शुरू हो चुका है। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय त्वचा को सूर्य की पैराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए सनस्क्रीन लोशन एक बेहतर ऑप्शन होता है। हालांकि, इंटरनेट पर आजकल लगाने वाला नहीं बल्कि पीने वाला सनस्क्रीन भी छाया हुआ है।
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा पीने वाले सनस्क्रीन की तारीफ और खूबियों को लेकर बताती है कि पीने वाले सनस्क्रीन को विशेषज्ञ त्वचा को सुरक्षित रखने का एक बेहतर ऑप्शन मानते हैं। उन्होंने बताया, ‘गर्मी के मौसम में त्वचा को सुरक्षित रखने की जरूरत होती है। सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन बेहद अहम काम करता है।
आपकी त्वचा को अंदर से बाहर तक सुरक्षित रखने की इस कड़ी में सनस्क्रीन पहला आपका पहला कदम होता है। बाजार में अब ड्रिंकेबल सनस्क्रीन आ गया है, जिसे स्किन पर लगाने की बजाय पीना होता है। इसके बाद यह शरीर में जाकर स्किन की रक्षा करने का काम करेगा। कई कंपनियों के अनुसार, ‘‘ड्रिंकेबल सनस्क्रीन’’ का सेवन करने से शरीर के अंदर ऐसे तत्व एक्टिव हो जाते हैं, जो त्वचा को सुरक्षित रखने का काम करते हैं। इसे पीने के बाद आपको धूप में सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। विशेषज्ञ भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह त्वचा को सुरक्षित रखने में बेहद कारगर होते है।
विशेषज्ञ बताते हैं, ‘‘ड्रिंकेबल सनस्क्रीन’’ एक तरह का लिक्विड सप्लीमेंट है, जिसमें पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट उपलब्ध होते हैं, जो आपकी त्वचा को और समय से पहले बूढ़ा होने यानी झुर्रियों आदि से भी बचाते हैं। इसे केवल एक बार पीने की जरूरत होती है, हालांकि अगर आप चाहें तो इसे दो बार भी पी सकते हैं। इससे कोई दाग नहीं पड़ता, कोई चिंता नहीं। इसको बस केवल पानी में मिलाकर पीना होता है और इससे आपकी पूरे दिन सुरक्षित बनी रह सकती हैं।
ड्रिंकेबल सनस्क्रीन सेप्राप्त होने वाले लाभों पर नजर डालें तो इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को अंदर से भी सुरक्षित बनाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी और विटामिन ई स्किन को स्ट्रेस से दूर रखने के साथ ही त्वचा को मुलायम और कोमल भी बनाते हैं। यह पेय बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करता हैं और चेहरे पर निखार भी लाता हैं।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।