
संभलकर रहें! एक फिर से दस्तक दे रहा है जानलेवा कोरोना Publish Date : 06/06/2025
संभलकर रहें! एक फिर से दस्तक दे रहा है जानलेवा कोरोना
डॉ0 दिव्योंशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद और नोएडा में कोविड के मरीज सामने आने के बाद अब अपने जिला मेरठ में भी इसके प्रति अलर्ट जारी कर दिया गया है। मेरठ सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने सभी अस्पतालों, लैब्स और डॉक्टरों को कोविड के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी कर दिया है।
मेरठ के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि देश, प्रदेश में कोरोना के कुछ केस मिले हैं, हालांकि, मेरठ में अभी तक इसका कोई केस नहीं मिला है। लेकिन कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन आई है हम लोग उन सभी फॉलो करा रहे हैं।
मेरठ में सभी ऑक्सीजन प्लांट तैयार रहें इसके लिए भी निर्देश जारी कर दिया गया है। अस्पतालों को सारी व्यवस्थाएं, कोविड की जांच और उपचार के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही सभी सम्बन्धित को जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है।
सीएमओ ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत सभी मरीजों को उचित उपचार मिल सके इसके लिए भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। हालांकि, अभी तक जिले में कोविड का कोई मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन हम पिछली तैयारियों को ही मेंटेन कर रहे हैं। हमारे पास 17 ऑक्सीजन प्लांट, 2000 ऑक्सीजन कंसट्रेटर लगभग इतने ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं।
सीएमओ ने कहा कि कोविड के नए वेरियंट में भी लक्षण वही खांसी, जुकाम और बुखार आदि के ही है। इनके मरीजों को गंभीरता से जांच और इलाज कराया जाएगा। मेरी लोगों से अपील है कि जिन्हें भी खांसी, जुकाम या बुखार है तो वह आवश्यक रूप से मास्क पहनें। एक दूसरे से मिलते समय भी मास्क पहने ताकि इससे बचा जा सके।
इसके अलावा गर्मी, और हीटस्ट्रोक आदि से भी लोगों को बचाने के लिए भी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। होट स्ट्रोक 40 डिग्री से ऊपर आएगा तो उसे मानेंगे। अस्पतालों, दफ्तरों में हमने ओआरएस कॉर्नर तैयार किए हैं। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में कोल्ड रूम बनाए है। साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए पेरासिटामोल टेबलेट भी रखी गई हैं।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।