मोटापा बढ़ाने में मस्तिष्क की भूमिका      Publish Date : 04/03/2025

              मोटापा बढ़ाने में मस्तिष्क की भूमिका

वैज्ञानिकों ने अपने एक अध्ययन में मोटापा एवं टाइप-2 डायबिटीज के साथ ही महत्वपूर्ण नियंत्रण केंद्र के रूप में मस्तिष्क के कार्य पर प्रकाश डाला है। इस अध्ययन में कहा गया है कि मोटापे के विकास में हॉर्मोन इंसुलिन एक अहम भूमिका निभाता है।

अभी तक ऐसे संकेत मिले हैं जो बताते हैं कि इंसुलिन न्यूरोडीजनरेटिव और मेटाबॉलिक विकारों का कारण बनता है। ट्यूबिंगन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, जर्मन सेंटर फॉर डायबिटीज रिसर्च और हेल्महोल्ज म्यूनिख का नवीनतम अध्ययन अब इस पर एक नई अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।

                                               

इस अध्ययन में कहा गया है कि शरीर में अस्वस्थकर वसा का वितरण और लगातार वजन का बढ़ाना मस्तिष्क की इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता से जुड़ा हुआ है। यह अध्ययन नेचर मेटाबॉलिज्म जनरल में प्रकाशित किया गया है। शोध से जुड़े प्रोफेसर डॉक्टर स्टेफनी कुल्मन और उनकी टीम ने इंसुलिन मस्तिष्क में कौन से विशिष्ट कार्य करता है और सामान्य वजन वाले व्यक्तियों को कैसे प्रभावित करता है जैसे प्रश्नों के उत्तर दिए है।