
रद्दी से पेपर तैयार कर रहे एनएएस इंटर कॉलेज के छात्र Publish Date : 28/07/2025
रद्दी से पेपर तैयार कर रहे एनएएस इंटर कॉलेज के छात्र
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
बढ़ते कचरे की समस्या से निपटने के लिए विज्ञान के शिक्षक दीपक शर्मा ने की एक अहम पहल-
बढ़ते कचरे की समस्या से निपटने के लिए एनएएस इंटर कॉलेज के विज्ञान के शिक्षक दीपक शर्मा ने एक गंभीर पहल की है। वह छात्रों को प्रेरित कर रदद्दी से पेपर तैयार करवा रहे हैं, जिससे पर्यावरण को हो रहे नुकसान को कुछ कम किया जा सकें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा शर्मा ने बताया कि जहां देश में कचरा गंभीर समस्या बनता जा रहा है, वहीं एनएएस इंटर कॉलेज के छात्र उसका समाधान अपने गुरुओं के माध्यम से खोजने में लगे हैं। विद्यालय के बच्चे पहले से ही गीले कूड़े से खाद बना रहे हैं और अब उन्होंने रद्दी से कागज भी बनाना शुरू कर दिया है। इससे अब वे अपनी नोटबुक भी खुद बना पाएंगे। इस कार्य में युग, लकी, कार्तिक, वंश, अमन, आदित्य, पंकज और आर्यन आदि छात्र गम्भीरता से जुटे हैं। विद्यालय के शिक्षक राजकुमार शर्मा, अजित चौधरी, धर्मेंद्र प्रताप, डॉ0 सोहनपाल ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया है।
विज्ञान के शिक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि स्कूल की ‘पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट’ एक तरफ जहां कागज को बर्बाद होने से बचा रही है। तो वहीं दूसरी ओर इससे बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की सीख भी दी जा रही है। विशेष कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को इस उपकरण के जरिए रद्दी कागज की रीसाइकिल करने का तरीका बताया जाता है। इस कागज का प्रयोग स्कूल की पेपर फाइल तैयार करने के अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों के लिए चार्टपेपर, कार्टेज पेपर बनाने सहित अन्य तरह के काम में भी किया जा सकता है। ग्रीन इनीशिएटिव के तहत इस तरह की पेपर रीसाइक्लिंग यूनिट लगाने वाला यह जिले का पहला और एकमात्र विद्यालय है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।