
सत्य कभी छुपता नहीं है Publish Date : 10/09/2025
सत्य कभी छुपता नहीं है
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
हिंदू आतंकवाद, भगवा आतंकवाद आदि असत्य को कपटपूर्ण तरीके से स्थापित करने के लिए न जाने कितने प्रकार के षड्यंत्र किए गए और किए जाते रहेंगे, इसके लिए अनेक लोगों को शारीरिक और मानसिक यातनाएं भी दी गई। आखिर हिंदू समाज से उन लोगों कों इतनी नफरत क्यों है? इसके सम्बन्ध में एक साथ दो प्रकार के सत्य निकल कर सामने आ रहे हैं, एक तो हिन्दू विचार कभी भी विध्वंस या आतंक का प्रेरक नहीं हो सकता और दूसरी तरफ कांग्रेस कभी भी भारत की हितैषी नहीं हो सकती।
ऑपरेशन सिंदूर सहित सेना के अनेक पराक्रम पर संदेह की दृष्टि केवल सामान्य राजनैतिक घटनाएं नहीं हैं बल्कि देश पर प्रश्न उठाने के लिए अवसर तलाशना और भारत को कमजोर करने का एक कुत्सित प्रयास है। हमें उन लोगों के बलिदानों का स्मरण करने की आवश्यकता है जो इनके कुत्सित प्रयासों का शिकार हुए हैं, उनके दोष केवल यह थे कि वे हिंदू राष्ट्र के आराधक थे और अपने राष्ट्र के लिए सभी प्रकार के संघर्ष का मन बना चुके थे।
ऐसे में यह कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि स्वाधीनता के पश्चात सरकारी तंत्र के लोगों द्वारा भारत को दूसरे रास्ते से विदेशियों का गुलाम बनाए रखने के प्रयास में सभी प्रकार से अमानवीय कृत्य करने से भी पीछे नहीं रहे और भगवा आतंकवाद को स्थापित करने के लिए साध्वी प्रज्ञा के साथ घटित हुई घटनाएं तो इसका प्रत्यक्ष प्रमाण ही हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।