
बदलता समय Publish Date : 17/08/2025
बदलता समय
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
अपने देश में तथाकथित बुद्धिजीवियों का एक वर्ग वर्षों से यह बताने का प्रयास कर रहा है कि विदेशी आक्रांताओं ने भारत में आ कर समुचित व्यवस्थाएं प्रदान की है। जहां अकबर को अच्छी शासन व्यवस्था का श्रेय देने का प्रयास किया जा रहा है तो वहीं मुगलों और उसके बाद आए अंग्रेजों को भारत में आधारभूत ढांचा निर्माण का श्रेय भी दिया जाता रहा है।
हालांकि वास्तविकता यह की एक तरफ मुगल राजाओं की शान शौकत के लिए भारतीयों का खून और पसीने की कमाई का धन बर्बाद किया गया तो दूसरी तरफ इंग्लैंड में बड़ी-बड़ी इमारतें लूटे गए भारतीय धन से खड़ी की गई हैं। सत्य को अधिक देर तक छिपाया नहीं जा सकता है, जो इंग्लैंड कभी भारत पर राज करता था आज वही भारत के साथ व्यापारिक समझौते होने के बाद अपने नागरिकों को भारतीय व्यापार के कारण नौकरी मिलने की आस लगा रहा है।
पिछले दिनों प्रधानमंत्री के प्रवास के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का वक्तव्य इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि समय का चक्र बदल रहा है। ब्रिटेन का सूर्य अब अस्त होने की राह पर है और भारत का भाग्योदय हो रहा और ऐसे में ब्रिटेन जैसे देश भारत से प्रकाश की अपेक्षा कर रहे हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।