
एआई मॉडल: जो कुछ आप सोचेंगे वही लिख देगा Publish Date : 03/08/2025
एआई मॉडल: जो कुछ आप सोचेंगे वही लिख देगा
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं इं0 कार्तिकेय
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसा एआई मॉडल तैयार किया है जो आपके दिमाग की तरंगों को शब्दों में बदलने में सक्षम है। कहने का मतलब है कि आप जो कुछ भी सोचेंगे एआई का यह मॉडल उसे अपने आप ही लिख देगा।
ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों के द्वारा बनाए गए इस एआई मॉडल में ईईजी (इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम) के माध्यम से आपके दिमाग की तरंगों को पढ़ेकर उन्हें शब्दों में बदला जा सकता है। यानी कि इंसान क्या सोच रहा है अब उसको बोले बिना भी समझा जा सकता है।
ईईजी एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से मनुष्य के सिर पर इलेक्ट्रॉड लगाकर उसके दिमाग की विद्युत गतिविधियों को मापा जा सकता है। यूटीएस में अध्ययनरत पीएचडी के छात्र चार्ल्स झोउ और उनके गाइड चिन-टेंगलिन एवं डॉ0 लियोंग ने मिलकर एक डीप लर्निंग आधारित एआई मॉडल बनाया है। इसके बाद जब लियोंग ने 128 इलेक्ट्रॉड वाला ईईजी कैप पहन कर बिना सोचे बोला कि मैं खुशी से उछल रहा हूँ, तो एआई ने वही वाक्य शब्दों में बदलकर लिख दिया।
फिलहाल यह तकनीक केवल कुछ शब्दों और वाक्यों पर ही काम करती है। ईईजी सिग्नल में बहुत अधिक शोर होता है, क्योंकि कई दिमागी संकेत मिलकर सिर की सतह तक पहुँचते हैं।
लकवाग्रस्त लोगों के लिए उपयोगी टूल
लकवा से ग्रस्त होने के बाद बोल पाने में असक्षम मरीजों के लिए उपयोगी है यह मॉडल मरीज जो कुछ भी महसूस कर रहा है उसे लिखकर बताने से उसके उपचार में मदद कर सकता है।
इस एआई मॉडल से ऑप्टिज्म की समस्या से जूझ रहे बच्चों की स्पीच थेरेपी में भी लाभ मिल सकता है।
ऐसे लोग जो कि ठीक से बोल नहीं पाते हैं, यह मॉडल उनके लिए भी संवाद करने का एक माध्यम बन सकता है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।