
फसलों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण और उनकि कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में Publish Date : 18/07/2024
फसलों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण और उनकि कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में
प्रोफेसर आर एस सेंगर
खेती करते समय इन सब का ध्यान रखे !
1) फसल में आयरन पर्याप्त होगा तो इल्ली कम आएगी !
2) फसल में सल्फर पर्याप्त होगा तो फंगस की बीमारियां काम लगेगी !
3) फसल में जिंक पर्याप्त मात्रा में होगा तो कोई भी वायरस का प्रकोप नही होगा !
4) फसल में तांम्बा, मैगनीज पर्याप्त होगा तो बैक्टीरियल ब्लास्ट जैसी बीमारी नही आएगी !
5) फसल में कैल्सियम भरपूर होगा तो रसचुसक कीट नही आएंगे !
6) फसल में नाइट्रोजन पर्याप्त होगा तो पौधों की हाईट अच्छी रहेगी!!
7) फसल में बोरान और कैल्सियम नही होगा तो नई कोपलें नही आती और फूल भी नही आते है तथा फल भी फटते है।
8) फसल में फॉस्फोरस पर्याप्त नही होगा तो पौधों के पत्ते टेढ़े-मेढ़े हो जाते है, फसल की ऊँचाई नही बढ़ती है।
9) फसल में यदि पोटाश पर्याप्त नही होगा तो फसल में कंसे नही आते, फल कम लगते है और फल भी छोटे रह जाते है।
10) फसल में जिंक और सल्फर पर्याप्त नही होगा तो फलो में स्वाद नही आता है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।