
अक्षरधाम कॉलोनी में मनाया गया जिला योग उत्सव Publish Date : 20/09/2025
अक्षरधाम कॉलोनी में मनाया गया जिला योग उत्सव
मोदीपुरम स्थित अक्षरधाम कॉलोनी में आज भारतीय योग संस्थान की ओर से जिला योग उत्सव मनाया गया। इस दौरान यहां पर योग के दौरान लगभग 95 योग साधक उपस्थित रहे। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे स्वस्थ्य जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है। योग सिखाता है जियो और जीवन दो। उन्होंने बताया कि जिला योग उत्सव मनाने के साथ ही आज से अक्षरधाम कॉलोनी में एक नया योग केंद्र प्रारंभ कर दिया गया है।
इस अवसर पर दीप कमल शर्मा ने योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग मानव शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यदि इसको प्रतिदिन अपनाया जाता है तो विभिन्न असाध्य रोगों को भी दूर किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि सब साधकों को योगम शरणम गच्छामि और करो योग रहो निरोग सूत्र के माध्यम से सभी को नित्य योग करने की प्रेरणा दी गई है।
इस अवसर पर नरेंद्र चौधरी, मुकेश कनौजिया, लक्ष्मीकांत जैन, अक्षरधाम कॉलोनी आवासीय सोसायटी के अध्यक्ष राजवीर सिंह, दिग्विजय सिंह चौहान, रवि चौधरी, सत्य प्रकाश कौशिक, दीप कमल शर्मा, अरविंद चौहान, लकी पाल, रविंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह, विजय जैन, रीना वाधवा, श्वेता गर्ग, सुनीता सिंह और डॉ0 आर. एस. सेंगर आदि लोग उपस्थित रहे।
र