
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुलपति पद हेतु आवेदन आमंत्रित Publish Date : 13/09/2025
राज भवन, लखनऊ।
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या (उ0प्र0) के कुलपति पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने के सम्बन्ध में सूचना
विज्ञापन संख्याः ई-6067/2025 दिनाँकः अगस्त 26, 2025।
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या (उ0प्र0), जो कि उत्तर प्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अधिनियम, 1968 के अन्तर्गत स्थापित है, के कुलपति की नियुक्ति, उपर्युक्त अधिनियम की धारा-11(1) के अधीन गठित समिति के द्वारा अनुशंसित पैनल में से कुलाधिपति के द्वारा की जानी प्रस्तावित है।
कुलपति का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की दिनाँक से 03 वर्ष की अवधि अथवा अभ्यर्थी की आयु 68 वर्ष पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो, के लिए होगा। कुलपति के पद हेतु केवल वही उम्मीद्वार पात्र होंगे जिन्होंने अभी 65 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो।
चूँकि कुलपति विश्वविद्यालय का प्रधान कार्यपालक और शैक्षणिक अधिकारी होता है, इसलिए अभ्यर्थी में उच्च कोटि की क्षमता, सत्यनिष्ठा, नैतिकता एवं संस्थागत वचनबद्वता होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी को कृषि शिक्षा क्षेत्र का प्रख्यात शिक्षाविद् होने के साथ-साथ ठोस प्रशासनिक अनुभव होना भी आवश्यक है।
कुलपति पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी राज भवन की अधिकारिक वेबसाइट "(www.upgovernor.gov.in)" पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन दिनाँक 29/09/2025 (दिन सोमवार) तक केवल ऑनलाइन (online) माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
ह0
अपर मुख्य सचिव, श्री राज्यपाल,
उत्तर प्रदेश।