
अमरोहा के ग्राम चकनवाला में निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर और एक कृषि गोष्ठी आयोजन Publish Date : 31/08/2025
अमरोहा के ग्राम चकनवाला में निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर और एक कृषि गोष्ठी आयोजन
- दूषित पानी को कैल्शियम कार्बोनेट से उपचारित कर बनाएं पीने योग्य
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ और पशुपालन विभाग ने इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के संयुक्त तत्तवाधान से जनपद अमरोहा के ग्राम चकनवाला में निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर और एक कृषि गोष्ठी आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्री राजीव तरारा के किया द्वारा किया गया।
आयोजित की गई इस गोष्ठी में परियोजना प्रभारी प्रो. अमित वर्मा ने बताया कि बाढ़ से दूषित पानी को कैल्शियम कार्बोनेट (चूना) से उपचारित कर पशुओं के पीने योग्य बनाया जा सकता है। प्रोफेसर रमेश सिंह ने बताया कि बरसात में कई तरह के छेदक कीट फसल को प्रभावित करते हैं। इन कीटों से फसलों के बचाव हेतु किसानों को कीटनाशक के स्थान पर ट्राईकोकार्ड (ट्राईकोग्रामा काइलोनिस) प्रति एकड़ की दर से लगाना चाहिए, जो कि 10 से 20 दिन तक प्रभावशाली रहता है।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के. के. सिंह और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आभा दत्त के निर्देशन में आयोजित किए गए इस शिविर में डा. अमित वर्मा, डा. प्रेम सागर मौर्या, डा. विकास सचान, डा. अजीत कुमार सिंह, डा. दीपाक्षी, डा शिवानी आदि के द्वारा 300 पशुओं का अल्ट्रासाउंड और माइक्रोस्कोपी जैसी आधुनिक तकनीकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनके लिए दवाएँ वितरित की गईं। इस शिविर के सफल आयोजन में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भागेश चौधरी और ग्राम प्रधान का विशेष योगदान रहा।