
ग्राम बह्चोला की गौशाला में कृषि विवि की टीम द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण Publish Date : 27/08/2025
ग्राम बह्चोला की गौशाला में कृषि विवि की टीम द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण
जनपद मेरठ के ग्राम बह्चोला स्थित गौशाला में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय, मेरठ तथा पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान पशुओं की संपूर्ण स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया गया तथा आवश्यक चिकित्सीय उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया। पशुओं के विभिन्न रोगों की रोकथाम एवं निदान हेतु प्रयोगशाला परीक्षण के लिए 40 रक्त नमूने भी एकत्रित किए गए हैं। प्राप्त नमूनों की जांच के उपरांत कृषि विवि तथा पशुपालन विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार उपचारात्मक एवं निवारक कदम उठाए जाएंगे।
इसके साथ ही पशुओं की देखभाल, पोषण एवं रोग-प्रतिरोधक उपायों संबंधी जानकारी भी पशु-पालाकों को प्रदान की गई। कृषि विवि का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन की बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा एवं उत्पादकता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर कृषि विवि की टीम का नेतृत्व वेटेरिनरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमित वर्मा ने किया। इस कार्य में पशु चिकित्साधिकारी, उल्देपुर डा महिमा, पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील कुमार, अमित मलिक, मनोज कुमार, स्रावीर सिंह आदि का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा।