
0राष्ट्रीय गोकुल मिशनः गोपाल रत्न पुरस्कार Publish Date : 26/08/2025
राष्ट्रीय गोकुल मिशनः गोपाल रत्न पुरस्कार
-
15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका
गोपाल रत्न पुरस्कार के तहत विजेताओं को 5 लाख रुपये नकद राशि और सम्मान पत्र दिया जाएगा। इस पुरस्कार का उद्देश्य देशभर में स्वदेशी नस्लों को प्रोत्साहन देना, डेयरी सेक्टर को मजबूत करना और दूध उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाना है।
देश में स्वदेशी गाय-भैंस की नस्लों के संरक्षण और डेयरी सेक्टर में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को केंद्र सरकार राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत हर साल गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान करती है। इस पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 15 सितम्बर 2025 तक awards.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पशुपालन विभाग का मानना है कि ऐसे पुरस्कार किसानों, तकनीशियनों और डेयरी कंपनियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जन्म देंगे जिससे पशुधन आधारित अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।
राजस्थान के पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि यह पुरस्कार तीन प्रमुख श्रेणियों में दिया जाएगा-
1. गाय एवं भैंस की प्रमाणित स्वदेशी नस्लों के संरक्षण और डेयरी करने वाले किसान।
2. सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान करने वाले तकनीशियन।
3. सहकारी समितियां और दुग्ध उत्पादक कंपनियां।
इस पुरस्कार के तहत विजेताओं को 5 लाख रुपये नकद राशि और सम्मान पत्र दिया जाता है। इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य देशभर में स्वदेशी नस्लों को प्रोत्साहन देना, डेयरी सेक्टर को मजबूती प्रदान करना और दूध उत्पादन की गुणवत्ता को बढ़ाना है।