
विश्वविद्यालय में तिरंगा रैली निकाली गई एवं एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया Publish Date : 14/08/2025
विश्वविद्यालय में तिरंगा रैली निकाली गई एवं एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवम माननीय राज्यपाल सचिवालय लखनऊ से प्राप्त निर्देशो के क्रम में कृषि विश्वविद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
कृषि विश्वविद्यालय में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई
उक्त दोनों कार्यक्रमो के पश्चात विश्वविद्यालय परिसर में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें कुलपति डॉ0 के0 के0 सिंह, कुलसचिव डॉ0 रामजी सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ0 डी0 के0 सिंह, डॉ0 विवेक, डॉ0 बिजेन्द्र सिंह, डॉ0 रविन्द्र कुमार, डॉ0 जैनिथा, डॉ0 जयवीर सिंह, डॉ0 पंकज, डॉ0 विजय सिंह, डॉ0 आर0 एस0 सेंगर, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 वी0 के0 सिंह, डॉ0 देबाशीष राय, श्री एन0 एन0 उपाध्याय सहित अनेक शिक्षकों, गैर शैक्षिक कर्मचारियों, एवम भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
रेगिंग पर किया छात्रों को सचेत
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 के0 के0 सिंह के निर्देशन में सर्वप्रथम एन्टी रैगिंग दिवस का आयोजन कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें कुलसचिव डॉ0 रामजी सिंह ने सभी महाविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि विश्वविद्यालय में शांति एवम सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए छात्रो को ऐसी किसी भी गतिविधि से अलग रहना चाहिए जो रैगिंग की श्रेणी में आती है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ0 डी0 के0 सिंह ने विश्व विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा रैगिंग के कारण एवम इसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 विपिन कुमार ने किया। इसके पश्चात म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया जिसमें विश्विद्यालय के छात्रों ने एन्टी रैगिंग एवम देश भक्ति की रंगारंग प्रस्तुति दी।
अंत मे तकनीकी महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयो के छात्रो ने प्रतिभाग किया। आजादी के अमृत काल मे विश्विद्यालय में कार्यक्रमों की यह विशेष श्रृंखला एक सप्ताह तक आयोजित की जाएगी।