
कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण Publish Date : 03/08/2025
कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण
आज दिनांक 02/08/2025 को डा0 अमरनाथ मिश्रा, अपर कृषि निदेषक (बीज एव प्रक्षेत्र) के नेतृत्व मे कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों श्री ब्रिजेश चन्द्रा, अपर कृषि निदेशक, (चावल), श्री नरेश कुमार, संयुक्त कृषि निदशक (अभियन्ता), श्री अशोक कुमार यादव, उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा), श्री राजीव कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, विश्वनाथ सिंह, सह प्राध्यापक, बुलन्दशहर द्वारा विश्वविद्यालय में किये जा रहे शिक्षा, शोध एवं प्रसार गतिविधियों की जानकारी एवं विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं से संवाद किया।
छात्रों से संवाद के दौरान डा0 अमरनाथ मिश्रा द्वारा छात्रों को कृषि विभाग, उ0 प्र0 द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि सम्बन्धी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। टीम द्वारा पोस्ट हार्वेस्ट महाविद्यालय की मिलेटस् प्रस्संकरण इकाई, खाद्य प्रस्संकरण इकाई, जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में रेफलर प्रयोगशाला, नैनों तकनीकी प्रयोगशाला, हाइड्रोपॉनिक इकाई, कृषि महाविद्यालय में बासमती धान उत्कृष्टता केन्द्र, मशरूम उत्पादन केन्द्र, जैविक नियत्रंण प्रयोगशाला, नेमोटेड प्रयोगशाला, तकनीकी महाविद्यालय के ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण केन्द्र, एग्री इनो हब, केन्द्रीय पुस्तकालय के साथ साथ विश्वविद्यालय के फसल अनुसंधान केन्द्र, उद्यान अनुसंधान केन्द्र, पशुधन अनुसंधान केन्द्र, कुक्कुट अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मत्स्य अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द, बीज उत्पादन केन्द्र, बीज विधायन संयंत्र आदि का भ्रमण कर शोध, शिक्षण एवं प्रसार सम्बधी विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण कार्यक्रम में डा0 कमल खिलाड़ी निदेशक शोध, डा0 विवेक, अधिष्ठाता कृषि, डा0 रविन्द्र कुमार, अधिष्ठाता, जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डा0 बिजेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता, उद्यान, डा0 जिनिथा इम्मानुएल, अधिष्ठाता पोस्ट हार्वेस्ट महाविद्यालय, डा0 जयवीर सिंह, अधिष्ठाता, तकनीकी महाविद्यालय आदि उपस्थित रहे।