
कृषि विश्वविद्यालय में किया गया गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास Publish Date : 29/07/2025
कृषि विश्वविद्यालय में किया गया गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से 3 करोड़ की लागत से बनने वाले छात्राओं के हॉस्टल का शिलान्यास किया। अधिष्ठाता कॉलेंज ऑफ टेक्नोलॉजी डॉ0 जयवीर यादव ने बताया कि इस हॉस्टल में 30 कमरे तैयार किए जाएंगे, जिनमें 60 छात्राओं को रहने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही यहां पर एक किचन मैस तथा एक कॉमन रूम भी बनाया जाएगा। इस हॉस्टल में सभी आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुसज्जित किया जाएगा।
इस अवसर पर कुल सचिव डॉ0 राम जी सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ0 डी. के. सिंह, निदेशक शोध डॉ0 कमल खिलाड़ी, निदेशक प्रसार डॉ पी. के. सिंह, डॉ0 विवेक धामा, डॉ0 गोपाल सिंह, डॉ0 यू. पी. शाही, डॉ0 विजय सिंह आदि के सहित विभिन्न हॉस्टल्स के वार्डन भी इस अवसर पर भी मौजूद रहे।