कृषि विश्वविधालय के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन      Publish Date : 28/07/2025

कृषि विश्वविधालय के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविधालय, मेरठ के पशु चिकित्सा महाविधालय के अंतर्गत संचालित उधमिता विकास हेतु पशुधन उत्पादन विषय पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के 34 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति महोदय डॉ० के. के. सिंह के द्वारा की गयी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको अपना व्यवसाय करने के साथ ही साथ दूसरा व्यवसाय करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

निदेशक प्रसार डॉ० पी. के. सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सराहना की एवं उनको अच्छी नस्ल के पशुओं का पालन करने पर जोर दिया। कोर्स निदेशक डॉ० देवाशीष रॉय एवं कोर्स समन्वयक डॉ० अरविंद सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को पशुधन उत्पादन से संबंधित सभी विषयों पर एक पुस्तक तैयार कर प्रशिक्षणार्थियों को वितरित की, जिससे उनको भविष्य में अपना व्यवसाय करने में उपयोगी साबित हो सके। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० डी. के. सिंह ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान पढाये गए विषयों को अमल में लाने व व्यवसाय से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के सम्बन्ध में चर्चा की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ० कमल खिलाडी, डॉ० विजय सिंह, डॉ० टी. के. सरकार, डॉ० अमित कुमार, डॉ० वी. पी. सिंह, डॉ० प्रभाकर कुमार, डॉ० कुलदीप त्यागी, डॉ० शिवानी साह, डॉ० रामकुमार सिंह, डॉ० अजितकुमार, डॉ० मनोज कुमार सिंह एवं डॉ० फहीम अहमद आदि सभी लोग उपस्थित रहें।