
कृषि विश्वविद्यालय में हाइड्रोपॉनिक्स एवं एरोपॉनिक्स यूनिट्स का शिलान्यास Publish Date : 24/06/2025
कृषि विश्वविद्यालय में हाइड्रोपॉनिक्स एवं एरोपॉनिक्स यूनिट्स का शिलान्यास
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के उद्यान महाविद्यालय में आज आधुनिक कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए हाइड्रोपॉनिक्स एवं एरोपॉनिक्स यूनिट्स की आधारशिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ0के0 के0 सिंह जी के द्वारा रखी गई। इस शिलान्यास समारोह में कुलपति महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि यह यूनिट सतत कृषि एवं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से कम भूमि एवं जल संसाधन की स्थिति में अधिक उपज प्राप्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 रामजी सिंह ने बताया कि यह यूनिट न केवल शोध और प्रशिक्षण के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय किसानों एवं नव उद्यमियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बनेगी। उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ0 बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि हाइड्रोपॉनिक्स और एरोपॉनिक्स तकनीकें मृदा रहित खेती की आधुनिक विधियाँ हैं, जो नगरीय एवं सीमित स्थानों में खेती को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। डॉ0 अरविन्द कुमार, विभागाध्यक्ष, फल विज्ञान विभाग ने कहा कि इन तकनीकों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ-साथ कीट एवं रोग प्रबंधन भी बेहतर तरीके से किया जा सकता है।
डॉ0 कमल खिलाड़ी, निदेशक शोध, डॉ0 आर0 एस0 सेंगर, निदेशक, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ने महाविद्यालय के इस नवोन्मेषित कार्य की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को नए शोध कार्याे से जुड़ने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉ0 सत्य प्रकाश, विभागाध्यक्ष, सब्जी विज्ञान विभाग, डॉ0 मुकेश कुमार, विभागाध्यक्ष, पुष्प विज्ञान विभाग, डॉ0 सुनील मलिक, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0एस0 के0 त्रिपाठी, डॉ0 हरीओम कटियार, डॉ0 गोविन्द विश्वकर्मा एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, वैज्ञानिकगण, संकाय सदस्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।