प्लेसमेंट हेतु कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार कोई विदेशी कंपनी पहुंची      Publish Date : 16/06/2025

प्लेसमेंट हेतु कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार कोई विदेशी कंपनी पहुंची

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह के दिशा निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया जा रहा है आज इसी क्रम में जांबिया देश की ‘‘मानस शुगर लिमिटेड कंपनी’’ के एचडी राजेश कुमार कौशल ने एमएससी तथा पीएचडी के छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया।

मानस शुगर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांबिया में कंपनी के द्वारा बड़े पैमाने पर गन्ना उत्पादन कर चीनी उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। जांबिया में गन्ने का प्रति एकड़ उत्पादन काफी अच्छा प्राप्त होता है और चीनी की रिकवरी भी 12.5% तक की आती हैं और वहां पर गन्ने की फसल 12 माह में तैयार हो जाती हें।

उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका में गन्ने की एन-41, एन-25 और एन-53 प्रजातियां अच्छा उत्पादन देती हैं। कृषि विश्वविद्यालय में साक्षात्कार के दौरान एमएससी तथा पीएचडी के आठ छात्राओं का चयन किया है। इन छात्रों का दूसरे राउंड का इंटरव्यू होने के बाद इन सभी छात्रों को साउथ अफ्रीका के जांबिया स्थित मानस शुगर लिमिटेड में कार्य करने के लिए अच्छे पैकेज पर बुलाया जाएगा।

                                              

कृषि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार कोई विदेशी कंपनी वहां से आकर छात्रों का चयन कर रही है। इससे छात्रों में काफी खुशी की लहर है और उनको विदेश में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इसके लिए छात्र काफी उत्साहित और खुश हैं।

इस अवसर पर निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आर. एस. सेंगर ने बताया निदेशालय द्वारा छात्रों के अधिक से अधिक प्लेसमेंट हो सके इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। प्रोफेसर सेंगर ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों का अधिक से अधिक प्लेसमेंट हो सके इसका प्रयास लगातार विवि के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।