कृषि विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद, की मिली अनुमति      Publish Date : 04/06/2025

कृषि विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद, की मिली अनुमति

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में पशु चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली की अनुमति प्राप्त हो गई है।

कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में पशु चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम 2011 में प्रारम्भ हुआ था। परन्तु भारतीय पशु चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली की ओर से मान्यता न प्राप्त होने के कारण छात्रों के प्रवेश में समय-समय पर रोक लगती रही है।

वर्तमान वर्ष में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली की टीम ने कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ परिसर में स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय का तीन दिवसीय भ्रमण दिनांक 26-28 सितम्बर, 2024 को किया था। जिसके उपरान्त टीम ने अपनी रिपोर्ट परिषद कार्यालय नई दिल्ली को सौंप दी थी। पशु चिकित्सा परिषद की ओर से विश्वविद्यालय को मान्यता का पत्र अब प्राप्त हा चुका है। जिसमें 80 छात्रों के पूर्ण बैच एवं 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (नीट के माध्यम से प्रवेश) को परिषद द्वारा अनुमन्य किया गया है।

इस उपलब्धि से महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों एवं छात्रों में उत्साह का माहौल है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 के0 के0 सिंह ने महाविद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रतिनिधि डा0 विजय सिंह ने महाविद्यालय के सभागार में एक धन्यवाद सभा आयोजित कर, माननीय कुलपति महोदय के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन के लिये हार्दिक आभार व्यक्त किया। डा0 मनीश शुक्ला, डा0 रचना वर्मा, डा0 विवेक मलिक, डा0 वी0 पी0 सिंह, डा0 प्रभाकर कुमार, डा0 तरूण कुमार सरकार एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कुलसचिव डा0 रामजी सिंह द्वारा भी महाविद्यालय को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त होने पर, महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी गयी। अभी तक पशु चिकित्सा विज्ञान के स्नातक छात्रों में व्याप्त निराशा, अब दूर हो चुकी है व विद्यार्थियों में अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के लिये काफी हर्षोल्लास का माहौल है तथा विद्यार्थियों में व्याप्त अनिश्चितता का वातावरण दूर हो चुका है।