
कृषि विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत 21 दिनों की श्रंखला Publish Date : 02/06/2025
कृषि विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत 21 दिनों की श्रंखला
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत 21 दिनों तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के प्रथम दिवस पर आज सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के समस्त दैनिक वेतन भोगियों, कृषि श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियो का योग शिविर आयोजित किया गया। इस विशेष शिविर में योग प्रशिक्षक श्री पुष्पेंद्र कुमार त्यागी जी के द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं की जानकारी दी गई एवं उनका सजीव प्रदर्शन भी कराया गया। श्री त्यागी जी द्वारा बताया गया कि हम योग को अपने दैनिक जीवन में अपना कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से दूर रह सकते हैं।
डॉ0 रामजी सिंह, कुलसचिव ने सभी से आह्वान किया कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से कम से कम आधा घंटा योग अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 विपिन कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ0 वी0 पी0 सिंह, इं0 जयवीर सिंह, डॉ0 अशोक यादव, डॉ0 सर्वेश लोधी एवं भारी संख्या में विश्वविद्यालय के दैनिक वेतन भोगी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।