एमईटीआई एआई और टेक टैलेंट इंटर्नशिप      Publish Date : 29/05/2025

          एमईटीआई एआई और टेक टैलेंट इंटर्नशिप

जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (एमईटीआई) की ओर से एमईटीआई एआई और टेक टैलेंट इनर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस इंटर्नशिप की अवधि 1.5 माह है, जो 31 अक्टूबर से 15 दिसम्बर, 2025 तक संचालित की जानी हैं।

यदि आप स्नातक और परास्नातक के छात्र हैं और एआई या तकनीकी से जुड़ा हुनर रखते हैं, तो आप इस इंटर्नशिप से जुड़ सकते हैं। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य जापानी कंपनियों के लिए आईटी प्रतिभागियोंकी पहचान कर उन्हें बढ़ावा देना और रोजगार उपलब्ध कराना है। प्रोग्राम में शामिल होने वाले उम्मीद्वारों को 3,000 जापानी येन और आवास आदि के वित्तीय लाभ प्राप्त होंगे।

इंटर्नकशप में भाग लेने के इच्छुक उम्मीद्वार इस अधिकारिक लिंकः japaninternshipglobal.go.jp/students

पर जाकर 26 जून, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।