
अक्षरधाम कॉलोनी की महिलाओं द्वारा किटी पार्टी का आयोजन Publish Date : 26/05/2025
अक्षरधाम कॉलोनी की महिलाओं द्वारा किटी पार्टी का आयोजन
अक्षरधाम कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा पल्लवपुरम फेस वन के रेस्टोरेंट एमी पर एक किटी पार्टी आयोजित की गई। इस पार्टी में सभी महिलाओं ने मिलकर तंबोला खेला और एक दूसरे को उपहार दिए। इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने संकल्प लिया कि वह इस बार जल संरक्षण के लिए कार्य करेंगी। इसके साथ ही अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था भी करेंगी। इसके अलावा घर के आसपास के आवारा पशुओं और जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी, जिससे गर्मी के दौरान पशुओं और कुत्तों को स्वच्छ पीने लायक पानी मिल सके। इस किटी पार्टी का आयोजन ममता बालियान द्वारा किया गया था।
अक्षरधाम में आयोजित की गई इस किटी पार्टी में अंजना गौतम, अनामिका भल्ला, बबीता चौधरी, सरिता सेंगर, मीनाक्षी चौहान, शकुंतला, श्वेता, सविता गुप्ता, अलका सिंह, पूजा चौधरी, पूनम रानी और नीलम गुप्ता आदि ने भाग लिया।