
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरण Publish Date : 23/05/2025
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरण
"इंडोरामा कंपनी में इंडस्ट्रियल, अटैचमेंट से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिए प्रमाण-पत्र"
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर के छात्रों ने इंडोरामा कंपनी में तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। आज दिनांक 23/05/025 को कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही एंडोरमा कंपनी में रहते हुए 90 दिवसीय पंजाब तथा हरियाणा के क्षेत्र में किसानों के लिए कार्य करते हुए एंटरप्रेन्योरशिप का प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
डॉ0 के. के. सिंह ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद उनको संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जो फील्ड में जाकर तकनीकी ज्ञान हासिल किया है, उसको किसानों तक पहुंचाएं, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। इंडोरामा कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर डॉक्टर यशपाल सिंह ने अपने संबोधन में कंपनी के विभिन्न उत्पादों के प्रीमियम तथा अन्य उत्पादों की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी अपने कार्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करती है और यह कंपनी ऐसी है जो फर्टिलाइजर कीटनाशक एवं बीज के क्षेत्र में कार्य रही है।
कंपनी के उत्पादों और गुणवत्ता के बारे में किसान भली भांति परिचित है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मार्केटिंग मैनेजर संजीव पांडे ने अपने संबोधन में कहा एंडोरामा कंपनी भारतवर्ष के 13 राज्यों में कार्य कर रही है और उन्होंने कृषि वीर प्रोजेक्ट के अंतर्गत एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में पूरी जानकारी दी।
इस अवसर पर निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, संयुक्त निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर सत्य प्रकाश, सह-निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट डॉक्टर एस. के. गुप्ता, सहायक निदेशक डॉक्टर पीयूष तोमर, डॉक्टर सावन रावत आदि के सहित छात्र भी मौजूद रहे।