सरकार का एक और बेहतरीन फैंसला      Publish Date : 17/05/2025

               सरकार का एक और बेहतरीन फैंसला

एक रूपये मात्र प्रतिदिन का भुगतान वह भी भारतीय सेना के लिए। मोदी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में भारतीय सेना की आघुनिकता और सेना के जवान, जो कि युद्व क्षेत्र में युद्व क्षेत्र में घायल होते हैं अथवा शहीद होते है उसके लिए एक बैंक में अकाउंट खोल दिया गया है। इस बैंक अकाउंट में प्रत्येक भारतीय नागरिक स्वेच्छा से कितना भी दान दे सकता है। इस दान की सीमा मात्र एक रूपये से शुरू होकर असीमित है।

स्रकार स दान में आए पैसे का प्रयोग सेना तथा अर्धसैनिक बलों के लिए आवश्यकता के अनुसार आधुनिक हथियार खरीदेगी। मन की बात, फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्सअप आदि प्लेटफार्मों पर लोगों के सुझाव पर आज के उबलते हुए हालात पर मोदी सरकार ने अंततः फैंसला लेते हुए नई दिल्ली केनरा बैंक में आर्मी वेलफेया फण्ड, बेटल केजुअल्टी फण्ड के नाम से अकाउंट खोला है। इस प्रकार भारत को ण्क सुपर पौवर बनने से कोई नहीं रोक सकता। भारत की 130 करोड़ जनसंख्या में से यदि 70 प्रतिशत लोग केवल एक रूपया भी इस फण्ड में प्रतिदिन डालते हैं तो उस एक रूपये की कीमत एक दिन 100 करोड़ रूपये होगी, 30 दिन में 3000 करोड और प्रतिवर्ष 36,000 करोड़ रूपये। इस दृष्टि से देखा जाए तो 36,000 करोड़ रूपये तो पाकिस्तान का वार्षिक रक्षा बजट भी नहीं होता है।

ऐसे में हम में से अधिकांश लोग प्रतिदिन 100 या 1000 रूपये रोज के तो प्रतिदिन के फालतू के कामों में ही खर्च कर देते हैं, लेकिन यदि हम लोगों ने मात्र एक रूपया प्रतिदिन सेना के लिए देते हैं तो यह तय है कि एक दिन भारत सुपर पॉवर जरूर बन जाएगा। आपके द्वारा दिया गया यह एक रूपया सीधा रक्षा मंत्रालय के सेना सहायता एवं वॉर केजुअल्टी फण्ड में जमा होगा, जो सैन्य सामग्री और सेना के जवानों के काम आएगा। अतः प्रधानमंत्री के इस अभियान से जुड़कर सीधेतौर पर आप भारतीय सेना की मदद कर सकते हैं।

पाकिस्तान हाय हाय कर, सड़कों को जाम करने और बिना मतलब की बयानबाजी करने से कोई हल नहीं होगा। मोदी और देश की जनता की सोच को अमलीजामा पहनानें और अपने देश की सेना को जबूत बनाने के इस अभियान में अपना सहयोग करें। इससे पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को बिना किसी दूसरे देश से सहायता लिए हमारी सेना उनकी औकात उनको बता सकेगी। बैंक अकाउंट की डिटेल्स इस प्रकार से हैं-

Bank Details: CANERA BANK

A/C NAME: ARMY WELFARE FUND BATTLE CASUALTES.

A/C NO: 90552010165915

IFSC CODE: CNRB00000267

SOUTH EXTENSION BRANCH, NEW DELHI.