
21 जून योग दिवस पर विशेष Publish Date : 05/05/2025
21 जून योग दिवस पर विशेष
"21 जून को योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा- गवर्नर आनंदीबेन पटेल"
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज 11ः00 बजे से प्रदेश की राजपाल माननीय आनंदीबेन पटेल जी ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश की राज्यपाल ने कहा कि इस बार 21 जून को योग दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। इस बार 10 दिन तक पूरे विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय में योगा पार्क की स्थापना, वृक्षों और औषधीय पौधों से संबंधित वन की स्थापना जैसे कार्यक्रम विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. के. सिंह ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह इस बार का योग दिवस बृहद स्तर पर बनाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दें, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों, किसानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्रामीण महिलाओं तथा विश्वविद्यालय में जुड़े हुए सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के परिवारों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कार्य क्षेत्र में आने वाले कृषि विज्ञान केदो द्वारा पांच-पांच ग्रामों को चयनित कर योग दिवस मनाया जाए तथा उसे गांव के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से स्वास्थ्य की जांच करा कर उचित जानकारी दी जाए।
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर रामजी सिंह, वित्त नियंत्रक पंकज चतुर्वेदी, डॉ0 विवेक धामा, डॉ0 आर. एस. सेंगर, डॉ0 पी. के. सिंह, डॉ0 सत्य प्रकाश, डॉ0 कमल खिलाड़ी, डॉ0 बी. पी. ध्यानी, डॉ0 पंकज कुमार, डॉ0 विजय सिंह, डॉ0 जयवीर यादव एवं डॉ0 जैनिथा इमानुएल आदि सभी लोग मौजूद रहे।