
गन्ना एवं चीनी आयुक्त की किसानों से अपील Publish Date : 03/05/2025
गन्ना एवं चीनी आयुक्त की किसानों से अपील
आयुक्त गन्ना एवं चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश के द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त गन्ना किसानों से अपील की गई है कि वह किसी भी अप्रमाणिक संस्था, व्यक्ति अथवा अवैध या फर्जी केंद्रों से गन्ना बीज लेकर उसकी बुआई न करें।
गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने बताया कि यह संज्ञान में आया है कि प्रदेश में कुछ संस्थाओं द्वारा अस्वीकृत गन्ना प्रजाति को बीज के रूप में किसानों को फर्जी एवं भ्रमित कर अस्वीकृत प्रजाति जैसे SNK-13374, CO-15027, CO-11015, को.पी.वी.बड.-9698, बीसीएफ-0517, CO-86032, PDN-15012, को. लख.-16203 आदि के बीज गन्ना किसानों को धोखे में रखकर बेचा जा रहा है, जो पूरी तरह से अवैधानिक है।
अतः किसानों से अपील है कि किसान किसी भी अप्रमाणिक संस्थान से गन्ने का बीज खरीदकर उसकी बुवाई न करें, इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।