
जिनोमिक फाउंडेशन नई दिल्ली के साथ एम0ओ0यू0 कृषि विश्वविद्यालय ने किया साइन Publish Date : 26/04/2025
जिनोमिक फाउंडेशन नई दिल्ली के साथ एम0ओ0यू0 कृषि विश्वविद्यालय ने किया साइन
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह तथा दा जिनोमिक फाउंडेशन नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर एन. के. सिंह ने शोध के क्षेत्र में कार्य करने के लिए एक एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रोफेसर के. के. सिंह ने कहा की जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए विज्ञान को अधिक शोध कार्य करने होंगे। उन्होंने बताया अब समय आ गया है नई-नई प्रजातियों को विकसित किया जाए, जिससे कम पानी और कम लागत में किसानों को अच्छी उपज प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों को जल्द से जल्द नई प्रजातियां एवं तकनीकियां विकसित करके दी जाएं, जिससे किसानों को लाभ हो सके।
जिनोमिक फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ एन. के. सिंह ने कहा कि जिनोम एडिटिंग के माध्यम से नई प्रजातियों में जल्द से जल्द सुधार किया जा सकता है। इस क्षेत्र में वह विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्य करेंगे, जिससे फसलों की प्रजातियों को सुधारने और विकसित करने में कम समय लगेगा। इस दौरान कुल सचिव डॉक्टर रामजी सिंह, निदेशक शोध डॉ कमल खिलाड़ी मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रोफेसर आर. एस. सेंगर ने बताया कि जिनोमिक फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ एन. के. सिंह का धान अनुसंधान के क्षेत्र में तथा दलहनी फसलों आदि की प्रजातियों के सीक्वेंस करने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान रहा है और इसका लाभ विश्वविद्यालय को मिल सकेगा जिसका सीधा फायदा पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों को होगा। कुलपति प्रोफेसर के. के. सिंह द्वारा उठाये गये इन कदमों से आने वाले समय में कृषि उत्पादन तथा अनुसंधान के क्षेत्र में एक नई दिशा मिल सकेगी।