
अक्षरधाम कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा किटी पार्टी का आयोजन Publish Date : 15/04/2025
अक्षरधाम कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा किटी पार्टी का आयोजन
अक्षरधाम कॉलोनी की महिलाओं द्वारा पूनम रानी के सौजन्य से ए. एम. बी. रेस्टोरेंट पर एक किटी पार्टी का आयोजन किया गया। किटी पार्टी के इस आयोजन में तंबोला, अंताक्षरी तथा अन्य प्रकार के गेम खेले गए।
इस दौरान सविता गुप्ता, श्वेता बंसल, अंजना गौतम, शकुंतला गौतम, अनामिका भल्ला, बबीता वालिया, सरिता सेंगर, पूजा चौधरी, अलका सिंह, पूनम रानी एवं मीनाक्षी चौहान आदि महिलाओं ने इस किटी पार्टी में भाग लिया।