
प्रोफेसर जयवीर सिंह यादव कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता नियुक्त Publish Date : 01/04/2025
प्रोफेसर जयवीर सिंह यादव कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता नियुक्त
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय के नए अधिष्ठाता डॉक्टर जयवीर सिंह यादव ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रोफेसर यादव को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. के. सिंह के द्वारा वरिष्ठता के आधार पर महाविद्यालय का अधिष्ठाता नियुक्ति किया है।
प्रोफेसर जयवीर सिंह यादव
कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय में अभी तक प्रोफेसर बी. आर. सिंह अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत थे, जिनका रिटायरमेंट 31 मार्च को हो गया। इसलिए आज प्रोफेसर जयवीर सिंह ने अधिष्ठाता के पद पर कार्य भार ग्रहण कर लिया। महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें इसके लिए अपनी बधाई प्रदान की।