
कृशि विष्वविद्यालय में जन जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन Publish Date : 26/03/2025
कृषि विष्वविद्यालय में जन जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन
कार्यालय अधिष्ठाता कल्याण
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि
एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ।
राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से से सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 30 छात्र/छात्राओं के द्वारा दिनाँक 26 मार्च, 2025 को एक साईकिल यात्रा के माध्यम से एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह साईकिल यात्रा प्रातः 11.00 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से कुल सचिव डॉ0 रामजी सिंह एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के द्वारा रवाना की गई। यह यात्रा दौराल-सरधना-बरानावा और पुरा महादेव आदि ऐतिहासिक/पौराणिक/आध्यात्मिक महत्व के स्थानों से होते हुए लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय पर दिनाँक 27 मार्च, 2025 की सांय तक पहुँचेगी।
इस साईकिल यात्रा के दौरान पढ़े बेटी - बढ़े बेटी, शिक्षित भारत - विकसित भारत, एक बनों - नेक बनों, नशामुक्त भारत, दहेज मुक्त भारत तथा हमारी संस्कृति - हमारी उन्नति आदि नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को गुरूकुल बरनावा में रात्री विश्राम कराया जाएगा। इस साईकिल यात्रा के प्रस्थान के समय मेजर ध्यनचन्द्र क्रीड़ा विश्वविद्यिालय के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत भी उपस्थित रहे।
साईकिल रैली में छात्र अविकार जायसवाल, आर्यमन सिंह, मोहित राठौर, अरूण मलिक, रौनक, अमन कुमार, उदित कुमार, हिमान्शु और हर्ष पवाँर आदि सहित 30 छात्रों ने हिस्सा लिया है। साईकिल यात्रा के प्रस्थान करने के समय डॉ0 विवेक धामा, डॉ0 आर कुमार, डॉ0 पी0 के0 सिंह, डॉ0 कमल खिलाड़ी, डॉ0 आर. एस. सेंगर, डॉ0 पंकज, डॉ0 सत्य प्रकाश, डॉ0 प्रेरणा सिकरवार, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 अजीत कुमार सिंह, डॉ0 बी0 के0 सिंह, श्री मनोज सेंगर, श्री सी0 पी0 सिंह, राज कुमार, शुभम भारद्वाज, विक्रान्त एवं अमित आदि भी उपस्थित रहे।