
आवश्यक सूचना Publish Date : 24/03/2025
कार्यालय कुलसचिव 
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर (उ0प्र0)
आवश्यक सूचना
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (UPCATET)-2025 के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 17 मार्च, 2025 से प्रारम्भ होकर 07 मई, 2025 तक भरे जाएंगे। प्रदेश के छात्र/छात्राओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, कृषि एवं तकनीकी विषयों में शिक्षा, रोजगार एवं स्वरोजगार की अपार सम्भावनाएं विद्यमान हैं। प्रदेश के कृषि विश्ववि़ालयों में संचालित विभिन्न विषयों में युवा वर्ग अपनी रूचि के अनुरूप पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं। प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातक, परास्नातक एवं पी-एच0डी0 हेतु प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 11 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 11-12 जून, 2025 को सम्पन्न होनी हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम का नाम, सीटों की संख्या, परीक्षा केन्द्र का नाम, प्रवेश परीक्षा हेतु अर्हता तथा न्य समस्त विवरण एवं शर्तें उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2025 की अधिकारिक वेबसाइट https://upcatet एवं www.csauk.ac.in पर सूचना विवरणिका (Information Brochure) पर अपलोड हैं।