
मसूर की दाल पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया गया Publish Date : 24/03/2025
मसूर की दाल पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया गया
भारत सरकार के द्वारा मसूर की दाल पर 10 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाने की घोषणा की गई है इसके अतिक्ति, घरेलू उपलब्धता को बढ़ाने के लिए पीली मटर को शुल्क मुक्त आयात करने की अवधि को तीन माह यानि 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इसके सम्बन्ध में सरकार की ओर से अधिसूचना को भी जारी कर दिया गया है। जारी की गई अधिसूचना के माध्यम से सरकार ने मार्च से सभी प्रकार की दालों पर 5 प्रतिशत मूल सीमा शुल्क और 5 प्रतिशत कृषि अवसंरचना और विकास उपकर (एआईडीसी) लागू कर दिया है। अभी तक दालों को आयात शुल्क से मुक्त रखा गया था।
- सरकार के द्वारा पहले दिसम्बर, 2023 में पीली मटर को शुल्क मुक्त आयात करने की अनुमति प्रदान की थी, बाद में इसे 28 फरवरी, 2025 तक तीन बार बढ़ाया था।
- एक अनुमान के अनुसार, वर्ष 2024 में 67 लाख टन दालों का आयात किया गया था। इस कुल आयात में पीली मटर के आयात का भाग 30 लाख टन रहा था।