
हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया Publish Date : 08/08/2024
हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया
अक्षरधाम कॉलोनी की महिला सुंदरकांड ग्रुप के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव सिटी ग्रील रेस्टोरेंट मे धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने झूला झूलने के साथ-साथ तबोला, अंताक्षरी, डांस और लघु नाटिका का आयोजन भी किया। सभी महिलाएं गीतों पर जमकर थिरकी।
इस कार्यक्रम का संचालन ममता बालियान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलोनी की अनामिका, बबीता, भावना, पुष्पा, ज्योति, ममता, पिंकी, अंजना गौतम, कांति पांडे, मीनाक्षी चौहान, सरिता सेंगर, निशि आहूजा, कमलेश, पूनम, अलका सिंह, संजय चौधरी, कविता, विजय जैन, शकुंतला, सविता, श्वेता बंसल, ममता गौतम, अंजलि, सुषमा चौहान, सरिता गर्ग, नीलम गुप्ता, आशा और आराधना चौधरी आदि महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।