
अक्षरधाम कॉलोनी में वाटर कूलर लगाया गया Publish Date : 06/06/2024
अक्षरधाम कॉलोनी में वाटर कूलर लगाया गया
अक्षरधाम कॉलोनी में आज महिला सुंदरकांड ग्रुप के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत एक वाटर कूलर की स्थापना कराई गई। इस अवसर निशि आहूजा ने बताया की प्यासे लोगों को इस तप्ती धूप में पीने के लिए ठंडा पानी मिल सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर की स्थापना कराई गई है।
साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि वह अधिक से अधिक जल संरक्षण कर जल बचाने के लिए कार्य भी करते रहेंगे। इस अवसर पर कांति पांडे, अनामिका भल्ला, निशि आहूजा, बबीता चौधरी, सरिता सेंगर, कमलेश, सविता गुप्ता और प्रियंका आदि सभी महिलाएं उपस्थित रही।