गन्ने की फसल का गिरना      Publish Date : 10/10/2025

                        गन्ने की फसल का गिरना

गन्ने के गिरने के प्रभाव

तेज़ हवा और बारिश के कारण गन्ना गिरने पर गन्ने के पौधे की (Apical Dominance) टूट जाती है, जिससे नई कलियाँ नहीं बढ़ पातीं हैं और पौधों की वृद्धि रुक जाती है। इसके साथ ही प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया भी कम हो जाती है, जिससे Sugar का निर्माण और संचयन कम हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप गन्ने की शर्करा मात्रा व गुणवत्ता दोनों में भारी कमी आती है।

प्रभावी उपायः

गन्ने की पंक्तियों की बँधाई (Binding) करें और गन्ने की गिरी हुई फसल को सीधा खड़ा करें। जल निकास की उचित व्यवस्था को स्थापित करना सुनिश्चित करें और इसके साथ ही संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें। इससे फसल को पुनः वृद्धि प्राप्त करने का अवसर मिलता है और उपज हानि कम हो जाती है।