चीनी मिल समिति की ऑनलाइन सदस्यता अब 10.10.2025 तक      Publish Date : 04/10/2025

चीनी मिल समिति की ऑनलाइन सदस्यता अब 10.10.2025 तक

गन्ना किसानों की मांग पर आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व निर्णय

1. पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना एवं चीनी मिल समितियों की ऑनलाइन सदस्यता हेतु किसान भाई अब दिनांक 10.10.2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

2. गन्ना किसानों द्वारा अब दिनांक 10.10.2025 तक गन्ना उपज बढ़ोत्तरी हेतु निर्धारित शुल्क अपनी गन्ना समिति में जमा किया जा सकता है।

पहले समितियों की ऑनलाइन सदस्यता और उपज बढ़ोत्तरी हेतु दिनांक 30.09.2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे अब गन्ना किसानों की मांग पर विचार करते हुए आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश के द्वारा अब बढ़ाकर दिनांक 10.10.2025 कर दिया गया है, इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है, कि यह अब अंतिम तिथि है अर्थात इसके बाद तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।