प्रदेश में रबी सीजन में किसानों को मुफ्त में मिलेगा अलसी का बीज, ऑनलाइन आवेदन आरम्भ      Publish Date : 30/09/2025

प्रदेश में रबी सीजन में किसानों को मुफ्त में मिलेगा अलसी का बीज, ऑनलाइन आवेदन आरम्भ

उत्तर प्रदेशः आगामी रबी सीजन में किसानों को अलसी का बीज मुफ्त में मिलेगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आरम्भ किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। रबी सीजन 2025-26 में तिलहन फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने एक योजना आरम्भ की है, इस योजना के तहत किसानों को निःशुल्क अलसी बीज की मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगी।

प्रदेश के कृषि निदेशक डॉ0 पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है। इस बार बीज मिनीकिट पाने के लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 24 सितंबर 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी।

डॉ0 त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन पूरी तरह से पारदर्शी होंगे और यदि आवेदन संख्या लक्ष्य से अधिक हुई तो ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभान्वित किसानों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक किसान को केवल एक मिनीकिट ही मिलेगी, जिसे चयनित होने पर POS मशीन के माध्यम से सरकारी बीज भंडार से वितरित किया जाएगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक किसान विभाग के आधिकारिक पोर्टल Agridarshan.up.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

                                                                     

ऑनलाइन आवेदन और चयन प्रक्रिया

किसानों के लिए यह योजना ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से संचालित की जा रही है ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और सभी इच्छुक किसान आसानी से आवेदन कर सकें। आवेदन शुरू होने की तारीख 24 सितंबर से 12 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद यदि आवेदन संख्या निर्धारित लक्ष्य से अधिक हुई तो आनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों का चयन किया जाएगा।

इस योजना के तहत एक किसान को केवल एक ही बीज मिनीकिट दिया जाएगा। चयनित किसानों को POS मशीन के द्वारा उनके नजदीकी सरकारी कृषि बीज भंडार से बीज वितरित किए जाएंगे। इस योजना के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं क्योंकि इससे उनकी फसल की पैदावार और आय में वृद्धि होने की संभावना है।