
किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन Publish Date : 23/09/2025
किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
आई.सी.ए.आर. के गन्ना प्रजनन केन्द्र करनाल में उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए गन्ना उत्पादन की उन्नत तकनीकियाँ विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम छठें दिन सम्पन्न हो गया।
लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ इस कार्यक्रम का प्रायोजक रहा। उत्तर प्रदेश के जिला मुज्जफ्फरनगर, सम्भल, बुलन्दशहर, शाहजहाँपुर, गोड़ा, हरदोई, शामली एवं पीलीभीत आदि के किसानों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया।
तकनीक के सम्बन्ध में कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि खेत की जुताई एक से सवा एक फुट की गहराई तक जुताई करें। रोटावेटर का उपयोग करा फसल के लिए उचित नहीं है। सघन कृषि प्रणाली से गन्ना खेती पर प्रभाव देखने को मिलता है।
कृषि वैज्ञानिकों की सलाह कने में उसकी लाइन से लाइन की दूरी उचित रखनी चाहिए। इसके साथ ही मेड़ के समीप से खेत को बन्द न करें क्योंकि ऐसा करने से वायु का आवागमन बाधित हो जाता है। गन्ने की दूसरी बार बीजाई करने पर पूर्व की तुलना में मेंड़ से लाइन की दूरी में कुछ अंतर अवश्य रखें इससे पूरे खेत में अंतर स्वतः ही बना जाता है।