
पौधों के रन्ध्रों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी Publish Date : 20/09/2025
पौधों के रन्ध्रों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी
पौधों के छोटे-छोटे मुंहँ रन्ध्रों का कमाल
क्या आप जानते हैं कि पौधों में भी हमारी तरह से सांस लेने के लिए छोटे-छोटे मुहँ होते हैं और इन्हें हम रन्ध्र कहते हैं।
रन्ध्र क्या काम करते हैं?
पौधों का सांस लेनाः पौधें इन्हीं रोम छिद्रों के माध्यम से कार्बन डाइ-ऑक्साइड ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन बाहर छोड़ते हैं।
जल नियंत्रणः गर्मी के मौसम में पौधा इन्हीं रन्ध्रों के माध्यम से पानी की भाप को छोड़कर अपने तापमान को संतुलित करता है।
भोजन निर्माणः पौधें रन्ध्रों की अनुपस्थिति में (अपने लिए भोजन निर्माण की प्रक्रिया) प्रकाश संश्लेषण नहीं कर पाते हैं।
रन्ध्र अधिकतर पौधों की पत्तियों की निचली सतहों पर पाए जाते हैं।
प्रत्येक रन्ध्र के दोनों ओर ‘‘रक्षक कोशिकाएँ’’ होती हैं, जो कि रन्ध्रों के खुलने और बन्द होने की प्रक्रिया को नियंत्रित करती हैं।
ऐसे में कहा जा सकता है कि रन्ध्रों के बिना पौधों का जीवन सम्भव ही नहीं है।