
गन्ने में टॉप बोरर की तितलियां Publish Date : 04/05/2025
गन्ने में टॉप बोरर की तितलियां
किसान भाईयों यदि आपको अपने गन्ने के खेत में चित्र में दिखाई गई इस प्रकार की तितली दिखाई तो इन्हें अविलंब इसे नष्ट कर दें, क्योंकि यह टॉप बोरर की तितली होती है, जो गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुँचाती है।
तितली से पहली पीढ़ी में 250 अंडे से 250 तितली पैदा होगी, जो दूसरी पीढ़ी में फिर से 250 x 250 = 65,500 अंडे/सूंडी देंगी और तीसरी पीढ़ी में फिर से 62,500 x 250 = 1,56,25000 (एक करोड़ छप्पन लाख पचीस हजार) टॉप बोरर की सूंड़ियों को बनाते हैं और यह पीढ़ी बहुत अधिक नुकसान करती है।
चूँकि इनकी संख्या बहुत अधिक हो जाती है और गन्ना कच्चा रहता है। इसलिए इसकी पहली और दूसरी पीढ़ी के अंडे और एडल्ट को एकत्रित कर नष्ट करके इनकी संख्या को कम करना बहुत अच्छा और लाभकारी उपाय होता है।