
शारजाह में किया जाएगा खाद का उत्पादन Publish Date : 18/04/2025
शारजाह में किया जाएगा खाद का उत्पादन
देश् के यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर होने के बाद अब देश में डीएपी के उत्पादन को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि देश में डीएपी का वार्षिक मांग 150 लाख टन प्रतिवर्ष की है। कच्चा माल उपलब्ध नहीं होने के कारण डीएपी का अधिकांश भाग आयात ही करना पड़ता है।
अब इस कमी को दूर करने के लिए कृभको शारजाह में डीएपी का एक प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। शारजाह में निर्मित होने वाली खाद की शत-प्रतिशत आपूर्ति भारत में ही की जाएगी