खरीफ फसलों का रकबा बढ़कर 575 लाख हेक्टेयर तक पहुँचा      Publish Date : 15/08/2024

             खरीफ फसलों का रकबा बढ़कर 575 लाख हेक्टेयर तक पहुँचा

खरीफ सीजन में फसलों की बुवाई का रकबा पिछले माह में बढ़कर 575 लाख हेक्टेयर तक पहुँच चुका था। वर्ष 2023 के खरीफ सीजन में मात्र 521.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ही बुवाई हो पायी थी। इस प्रकार से देखा जाए तो इस के सीजन में 54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की वृद्वि दर्ज की गई है।

तिलहनी फसलों की बुवाई का रकबा पिछले वर्ष की तुलना में 115.08 हेक्टेयर से बढ़कर 140.43 हेक्टेयर तक पहुँच गया है। वहीं दलहनों में सबसे अधिक रकबा अरहर की दाल का बढ़ा है। इस साल यह रकबा 28.14 लाख हेक्टेयर है। उड़द की बुवाई का रकबा 13.90 लाख हेक्टेयर तो मूँगफली का रकबा 28.20 लाख हेक्टेयर है, जो कि वर्ष 2023 के 28.27 लाख हेक्टेयर से कम है।